PKJ 24 NEWS, PURVANCHAL KA JOSH 24 NEWS, purvanchalkajosh24news, pkj24news, pkj 24 news, Pkj 24 News, Purvanchal Ka Josh 24

 



संवादाता शिवकांत।
औरैया: अछल्दा ब्लाक क्षेत्र के नेवीलगंज में उप डाक घर के प्रबंधक सुभाष चन्द्र ने रश्मि पति आशीष सिंह निवासी नेविलगंज रश्मि ने अपनी बेटी लकी सिंह का चार साल पहले खाता सुकन्या धन योजना में खुलवाया था  और उसमे नॉमिनेशन नाम अंकित है रश्मि ने उप डाक घर प्रबंधक सुभाष चन्द्र से पूछा कि मेरी बेटी लकी सिंह के खाते में मेरा नाम नॉमिनेशन में अंकित है तो प्रबंधक ने बताया आपका नाम नॉमिनेशन में अंकित अभी नही है जब रश्मि ने अछल्दा डाक घर में पता किया तो उन्होंने बताया आपका नाम नॉमिनेशन में अंकित है जब उप डाक घर में पता किया तो प्रबंधक सुभाष चन्द्र ने बताया कि आपको खर्चा देना पड़ेगा ।बताया है कि 194 रुपए डाक खर्चा लगेगा और 500 रुपए पेट्रोल खर्चा देना पड़ेगा ।जब रश्मि ने कहा ए किस बात के रुपए लग रहे है तो शाखा प्रबंधक ने बताया हमको आपका नॉमिनेशन अंकित कराने के लिए औरैया भागना पड़ेगा उसके लिए आपको पेट्रोल खर्चा देना पड़ेगा रश्मि का कहना है जो रुपए हमसे मांगे है उसका ऑडियो रिकॉर्डिंग मेरे पास है तो प्रबंधक ने कहा तुम कही भी शिकायत कर आओ मेरा कुछ नही बिगड़ेगा तव रश्मि ने थाने में सूचना देकर उचित कार्यवाई की मांग की

अब देखते है प्रशासन ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को क्या कार्यवाही करती है