PKJ 24 NEWS, PURVANCHAL KA JOSH 24 NEWS, purvanchalkajosh24news, pkj24news, pkj 24 news, Pkj 24 News, Purvanchal Ka Josh 24
श्री गुरु गोरखनाथ जाहरवीर बाबा गौशाला/ गौरक्षक संस्थान के बने कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन पाल
रिपोर्ट योगेंद्र प्रताप सिंह
औरैया उत्तर प्रदेश
खबर जनपद औरैया के अंतर्गत तहसील बिधूना किशनी रोड माया गेस्ट हाउस बिधूना की है जहां पर श्री गुरु गोरखनाथ जाहरवीर बाबा गौशाला गौरक्षक संस्थान के तत्वावधान में कर्यावाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद का शपथ ग्रहण स्वागत समारोह संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गुरु गोरखनाथ जाहरवीर बाबा गौशाला गौरक्षक संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत सिंह ने की प्रमुख अतिथि के रूप में अजीत सिंह मौजूद रहे वही मंचासीन की कड़ी में ऑल इंडिया पत्रकार एकता सहायता ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद कुमार गौरव, शिवकुमार एडवोकेट ,श्री राम नरेश, गोविंद दुबे एडवोकेट, पंकज पाल ,पवन पाल, सोमपाल गौतम ,रूदन कुमार आदि लोगों ने मंच को सुशोभित किया सभी मंचासीन का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजीत सिंह एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत सिंह के द्वारा नव मनोनीत कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन पाल को नियुक्ति पत्र प्रदान कर फूल मालाओं के साथ स्वागत किया इसी के साथ पंकज पाल को भी संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी गोविंद कुमार गौरव मुख्य अतिथि अजीत सिंह एवं मंचासीन श्री राम नरेश जी के द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान कर फूल मालाओं के साथ स्वागत किया और संगठन की जिम्मेदारी भी सौपी आए हुए पत्रकार मीडिया कर्मियों को न्याय का सजक प्रहरी कलम और डायरी देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में भारी संख्या में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता पदाधिकारी सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे अब मनोनीत पदाधिकारी पंकज पाल और पवन पाल के द्वारा मीडिया बांधों को अवगत कराते हुए कहा गया कि मुझे जो की जिम्मेदारी दी गई है उसका मैं पूर्ण निष्ठा ईमानदारी के साथ कार्य का निर्वाह करूंगा अंत में पवन पाल जी ने आए हुए अतिथियों का सहर्ष अभिवादन किया और बहुत-बहुत धन्यवाद दिया

