PKJ 24 NEWS, PURVANCHAL KA JOSH 24 NEWS, purvanchalkajosh24news, pkj24news, pkj 24 news, Pkj 24 News, Purvanchal Ka Josh 24

लोकेशन:नागपुर


स्लग:कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लगाए मोदी और RSS पर गम्भीर आरोप

एंकर:कांग्रेस के स्थापना दिवस पर महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ विशाल रैली का आयोजन

मल्लिकाअर्जुन खरगे सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई अन्य बड़े नेताओं ने किया विशाल रैली को संबोधित

अपने संबोधन में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पीएम मोदी और RSS पर बोला हमला कहा कि RSS जो पैदा हुई यहीं से हुई और आज यही RSS देश को बर्बाद कर रही है

कहा कि मोदी RSS का झण्डा लेकर आगे आगे जा रहे हैं और उसके पीछे RSS है भाजपा और RSS मिलकर देश को तंग कर रहे हैं

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने कहा कि प्रगति कि विचारधारा डाक्टर भीमराव अंबेडकर कि है और ये RSS जो पैदा हुई यहीं से हुई ये क्रांतिकारियों कि धारती रही है

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पिछले दस सालों से भाजपा और RSS देश को तंग करके रख दिया है जो अब देश वासियों को समझने कि जरूरत है 

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ये जो संघ कि सरकार है यदि इसे नहीं रोका तो देश में लोकतन्त्र पूरी तरह से खत्म हो जाएगा

उन्होंने कहा कि जो संविधान डाक्टर भीमराव अम्बेडकर और पण्डित जवाहर लाल नेहरू ने मिलकर बनाया था वो भी खत्म हो जाएगा

चन्द्रकान्त पाण्डेय की खास रिपोर्ट