PKJ 24 NEWS, PURVANCHAL KA JOSH 24 NEWS, purvanchalkajosh24news, pkj24news, pkj 24 news, Pkj 24 News, Purvanchal Ka Josh 24
वरीय पुलिस अधीक्षक का कार्यालय, गया। दिनांक 29.12.2023
गया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वरीय पुलिस अधीक्षक, गया नेतृत्व में लुटूआ थाना मामले में अपहृत व्यक्ति को गया पुलिस के द्वारा एस०टी०एफ० एवं केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से बिना फिरौती की रकम दिये बांकेबाजार से किया गया सकुशल बरामद। गया पुलिस, एस०टी०एफ० एवं केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा लगातार चलाया जा रहा था, छापेमारी अभियान। अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए कार्यवाही है जारी :-
गया पुलिस की कार्रवाई :-
दिनांक 24.12.2023 के रात्रि में थानाध्यक्ष, लुटूआ थाना को सूचना प्राप्त हुई कि लुटूआ असुराईन रोड में पूल निर्माण में लगे कम्पनी के कर्मचारी को नक्सलियों के द्वारा अपहरण कर जंगल की तरफ ले जाया गया है एवं उक्त तीन कर्मचारी में से दो कर्मचारी को तीस लाख रूपया लेकर आने को बोला गया है तथा तब तक पूल निर्माण का कार्य बंद रखने को कहा गया।
इस संबंध में लुटूआ थाना कांड संख्या-22/23, दिनांक-26.12.2023, धारा-341 /323/364(ए)/385/387/504/506/120 (बी) भा0द0वि0, 25 (1-बी) ए आर्म्स एक्ट एवं 10/11/13 यू०ए०पी० एक्ट दर्ज किया गया।
सूचना प्राप्त होते ही वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस मामले को काफी गम्भीरता से लिया गया तथा अपहृत व्यक्ति की सकुशल बरामदगी एवं इस घटना में संलिप्त नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु स्वयं के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक गया, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), गया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, इमामगंज, थानाध्यक्ष, लुटूआ /इमामगंज/बॉकेबाजार, एस०टी०एफ०, सी०आर०पी०एफ० एवं तकनीकी शाखा गया के पदाधिकारी एवं कर्मी तथा भारी संख्या में सशस्त्र बल को शामिल किया गया।
उक्त गठित टीम के द्वारा रात्रि में ही आसूचना संकलन कर छापामारी प्रारंभ की गई। छापामारी दल के द्वारा अपहृत व्यक्ति की बरामदगी तथा घटना में संलिप्त नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार बुसिया, असुराईन, हरदिया, डुमरी तथा डुमरी नाला के पहाड़ियों पर छापामारी की जा रही थी। गया पुलिस, एस०टी०एफ० तथा केन्द्रीय बलों के द्वारा लगातार नक्सल रोधि अभियान / छापेमारी चलाये जाने के कारण नक्सलियों को पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्रों में अपने आप को छिपा पाना काफी मुश्किल हो रहा था, जिसके कारण नक्सली भागे-भागे चल रहे थे तथा बार-बार अपना ठिकाना बदल रहे थे।
गया पुलिस एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों की लगातार कार्रवाई एवं दबिश के भय से दिनांक 28.12.2023 के शाम में अपहृत व्यक्ति को नक्सलियों द्वारा अपहृत व्यक्ति को छोड़ दिया गया, जिन्हें गया पुलिस के द्वारा बांकेबाजार से बरामद किया गया है।
इस घटना को अंजाम देने में शामिल नक्सली विवेक यादव के विरूद्ध बिहार सरकार के द्वारा 03 लाख रूपया का पुरस्कार घोषित किया गया है तथा झारखण्ड सरकार के द्वारा 10 लाख रूपया का पुरस्कार घोषित किया गया है। विवेक यादव की गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले सूचनादाता का नाम गुप्त रखा जायेगा तथा घोषित ईनाम की राशि ससमय दी जायेगी।
इस घटना को अंजाम देने में शामिल नक्सलियों / अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी हेतु गया पुलिस के द्वारा एस०टी०एफ० एवं केन्द्रीय एजेंसियों के सहयोग से संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है।

