PKJ 24 NEWS, PURVANCHAL KA JOSH 24 NEWS, purvanchalkajosh24news, pkj24news, pkj 24 news, Pkj 24 News, Purvanchal Ka Josh 24
झारखंड गिरिडीह से अजय चौरसिया कि रिपोर्ट भाकपा माले की जीबी मीटिंग 7 जनवरी को।
16 जनवरी महेंद्र सिंह शहादत दिवस में भाग लेने का निर्णय।
16 जनवरी महेंद्र सिंह शहादत दिवस की तैयारी को लेकर आज बेंगाबाद में नेतृत्वकारी कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई, जिसमें शहादत दिवस में भाग लेने तथा इसकी तैयारी में 7 जनवरी को बेंगाबाद में एक जीबी मीटिंग करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मौजूद माले नेता राजेश यादव ने कहा कि, आम लोग महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है। केंद्र सरकार के पास जन सवालों का कोई जवाब नहीं है। मौजूदा परिस्थितियों में महेंद्र सिंह के बताए रास्ते से ही जनता का भला हो सकता है। लोगों से बढ़-चढ़कर शहादत दिवस में भाग लेने की अपील की गई।
कहा कि, इसी तैयारी क्रम में पार्टी सदस्यों का नवीकरण भी किया जाएगा। प्रत्येक बूथ में पार्टी ब्रांच का गठन किया जाएगा।
आज की बैठक में राजेंद्र मंडल, रामलाल मुर्मू, फोदार सिंह, शंभू तुरी, महेंद्र साव, सुखदेव गोस्वामी, राजकिशोर चौधरी, दिनेश राय, मुन्ना तुरी इत्यादि मौजूद थे।

.png)