PKJ 24 NEWS, PURVANCHAL KA JOSH 24 NEWS, purvanchalkajosh24news, pkj24news, pkj 24 news, Pkj 24 News, Purvanchal Ka Josh 24
स्वास्थ विभाग की टीम ने अवैध क्लीनिक पर मारा छापा ,दो किए सीज
संवादाता शिवकांत।
अछल्दा (औरैया) नगर पंचायत अछल्दा में चल रहे अवैध तरीके से क्लीनिक पर स्वास्थ विभाग टीम छापा मारकर दो क्लीनिक को किया सीज । जिला चिकित्साधिकारी सुनील कुमार के निर्देशानुसार पर नोडल अधिकारी विधूना क्षेत्र के डॉक्टर सिद्धार्थ वर्मा ने अपनी टीम के साथ औचक निरीक्षण कर कस्बा अछल्दा में छापे मारी की ।नोडल अधिकारी द्वारा डॉक्टर महिपाल सिंह और डॉक्टर कमल सिंह ब्लॉक गेट के पास उपचार करते हुए पकड़े गए जिस पर नोडल अधिकारी द्वारा दोनों डॉक्टरों पर सही कागज ना मिलने पर और बिना लाइसेंस के क्लीनिक चलाने पर दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है नोडल अधिकारी की खबर मिलते ही अछल्दा कस्बे के झोलाछाप डॉक्टरो में भगदड़ वही नोडल अधिकारी डॉक्टर सिद्धार्थ वर्मा ने बताया है तहसील बिधूना क्षेत्र में चल रहे झोलाछाप डाक्टर और बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पतालों पर बराबर कार्रवाई की जा रही है जिसमें मेरे द्वारा अछल्दा ब्लाक चौराहा पर दो क्लिनिक पर छापा मार कर दुकान को सीज कर दोनों डॉक्टरों के खिलाफ थाना अछल्दा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है

