PKJ 24 NEWS, PURVANCHAL KA JOSH 24 NEWS, purvanchalkajosh24news, pkj24news, pkj 24 news, Pkj 24 News, Purvanchal Ka Josh 24



रिपोर्टर जितेंद्र सोलंकी


 मित्र अतुल शर्मा ने ग्राम पंचायत कातला के गांव ढिंगा खेड़ी में महिला चौपाल का आयोजन किया जिसमे महिलाओं को माननीय मुख्यमंत्री जी की सभी योजनाओं पर चर्चा की तथा सभी महिलाओं ने अपने पक्ष रखते हुए भैया को धन्यवाद दिया साथ ही महिला आवास योजना के बारे जानकारी दी एवं लाडली बहना हितग्राही महिलाओं को आ रही राशि को किस तरह छोटे छोटे कार्य करके उन्हे हम आय का स्त्रोत बना सकते हैं अपने विचार रखे तथा मार्गदर्शन दिया एवं किसी कारण वश रह गई महिलाओं का आवेदन लिए और उनसे संबंधित समाधान बताए चौपाल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रचना मालवीय ने भी अपना सहयोग दिया साथ ही जन सेवा मित्र अतुल शर्मा ने आश्वासन दिया कि हम सभी साथ मिलकर आगे काम करेंगे*